Jamshedpur (Ratan Singh) : टाटा-पटमदा मुख्य सड़क से धुसरा, पालमा होते हुए मादालकोचा और कालाझरना जाने वाले रास्ते को कुछ दबंगों द्वारा काट दिया गया है. इससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रह है. सड़क को काटकर संकीर्ण बना दिए जाने से चार गांव के लोगों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से टूट गया है. इससे नाराज ग्रामीणों ने शनिवार को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया और उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा. इसकी प्रतिलिपि पटमदा बीडीओ, सीओ और थाना प्रभारी को सौंपी गई है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-jsbc-vice-president-rajesh-shukla-held-a-meeting-with-advocates-in-chaibasa/">जमशेदपुर
: चाईबासा में जेएसबीसी उपाध्यक्ष राजेश शुक्ल ने अधिवक्ताओं के साथ की बैठक सड़क को जबरन किया बंद
भाजपा नेता बिमल बैठा के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि धुसरा के ही रहने वाले कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सात अक्टूबर को सड़क के बीच में गड्ढा खोदकर उसे अवरुद्ध कर दिया गया है. मना करने पर भी वे नहीं माने और ग्रामीणों के आने-जाने वाले मुख्य सड़क को जबरन बंद कर दिया. जबकि इसी सड़क से मादालकोचा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे भी रोजाना स्कूल आते जाते है. लेकिन सड़क अवरुद्ध हो जाने से बच्चों का पठन-पाठन भी ठप हो गया है. वहीं मरीजों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने उपायुक्त से इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि उक्त ताकि उक्त रस्ते से आवागमन सुचारू रूप से हो सके. भाजपा नेता ने झामुमो सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार में दबंगों का बोलबाला बढ़ गया है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-tata-asansol-memu-will-not-go-to-asansol-on-16th/">जमशेदपुर
: 16 को आसनसोल नहीं जाएगी टाटा-आसनसोल मेमू विधायक के समक्ष भी रखी समस्या
उपायुक्त कार्यालय के बाद इस मामले को लेकर ग्रामीण जुगसलाई विस विधायक मंगल कालिंदी के साकची स्थित कार्यालय पहुंचे और उन्हें पूरे मामले से अवगत कराया. सड़क अवरुद्ध करने वाले लोगों के नाम भी बताए जिसपर विधायक ने सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया, इसके बाद सभी अपने गांव लौट गए. भाजपा नेता बिमल बैठा ने झामुमो सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार में दबंगों का बोलबाला बढ़ गया है. [wpse_comments_template]